सुनील गावस्कर ने कहा, यदि अश्विन एक मैच में विकेट नहीं लेते तो उन्हें अगले मैच में बाहर कर दिया जाता है, लेकिन बल्लेबाजों के साथ ऐसा नहीं होता। वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद सीमित ओवर क्रिकेट के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जा रहे हैं।
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया में ‘पक्षपात’ होने का आरोप लगाया है। उनका मानना है कि यहां खिलाड़ियों की ‘शक्ल’ देखकर उनके साथ व्यवहार किया जाता है। सच बोलने वाले को चुप करा दिया जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की मानें तो रविचंद्रन अश्विन भी ‘मुंहफट’ होने का भुगत रहे हैं। अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन पर हमेशा तलवार लटकती रहती है। यदि वह किसी दूसरे देश में होते तो वहां सिर-आंखों पर बैठाया जाता।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन उन गिने-चुने भारतीय क्रिकेटर्स में थे, जिनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। हालांकि, फिट होने के बाद अब रविंद्र जडेजा के मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना प्रबल हो गई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया अपनी खराब बल्लेबाजी के बावजूद क्या दो स्पिनर के साथ उतरती है? सुनील गावस्कर ने रविचंद्रन अश्विन का उदाहरण देते हुए टीम प्रबंधन पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया।