आज दिनांक 18.12.2020 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आवाहन पर जिला अध्यक्ष सपा मथुरा श्री लोकमणिकांत जादौन जी की अध्यक्षता में एवं श्री जयपाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में समाजवादी किसान यात्रा का आयोजन शेरगढ़ पटेल चौक से बसई तक शांतिपूर्ण ढंग से किया गया था ,जिसे पुलिस प्रशासन ने एसडीएम छाता, थाना इंचार्ज थाना शेरगढ़ की मौजूदगी में यात्रा को आगे बढ़ने से रोका और किसान यात्रा कर रहे समाजवादियों को गिरफ्तार कर थाना शेरगढ़ पहुंचाया, जिससे नाराज होकर महिला सभा की जिलाध्यक्ष साधना शर्मा ने अपनी महिला साथियों के साथ शेरगढ़ थाना के बाहर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी का पुतला दहन किया। पुलिस ने बल पूर्वक निम्नलिखित लोगों को गिरफ्तार किया श्री लोकमणिकांत जादौन जिला अध्यक्ष सपा श्री विजय कुमार गुप्ता ,श्रीमती साधना शर्मा जिला अध्यक्ष महिला सभा ,श्रीमती सीमा करण ,श्री गगन रावत ,श्री अजीत सिंह ,श्री शंकर लाल ,श्री वीके चौधरी, श्री जयपाल गुर्जर ,श्री लखन चौधरी ,श्री बलराम तिवारी ,श्री लोकेश चौधरी ,श्री धनंजय चौधरी, श्री शहीद प्रधान ,श्री इमरान कुरेशी, श्री सत्यभान ,श्री जुगेंद्र ,श्री सुभाष, श्री लोकेंद्र ,श्री देवेश ,श्री चंद्रपाल ,श्री राजपाल ,श्री टीकम ,श्री हैदर अली, श्री आस मोहम्मद ,श्री बादल कुमार बंसल ,श्री प्रेमपाल सिंह ,श्री नानक चंद्र ,श्री श्याम वीर ,श्री देवी दयाल ,श्री भोलाराम, श्री चतर सिंह, श्री सोनू ,श्री राज ,श्री अनिल कुमार, श्री कल्लू सिंह ,श्रीमती शाहिस्ता खान ,श्रीमती शबाना खान ,श्री चेतन, श्री करण सिंह सहित इत्यादि।
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष श्री गौरव किशनपुरिया एडवोकेट जी ने श्री आफताब कुरेशी एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सभा सहित अपने अधिवक्ताओं की टीम के साथ मिलकर सभी गिरफ्तार समाजवादियों की 1-1 लाख के व्यक्तिगत बंधपत्र पर उप जिलाधिकारी छाता कोर्ट से सभी को जमानत पर रिहा कराया।
जिला अध्यक्ष सपा मथुरा श्री लोकमणिकांत जादौन जी ने कहा कि हम किसानों की लड़ाई ऐसे ही लड़ते रहेंगे ,भाजपा सरकार पुलिस के दम पर लोकतंत्र की हत्या कर रही है,हमें किसानों के समर्थन में आवाज उठाने पर गिरफ्तार किया जा रहा है ,किसान नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं, जिसे हम समाजवादी लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसे ही किसान यात्राएं किसान आंदोलन के समर्थन में करते रहेंगे।