शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को आंबेडकर सामुदायिक भवन, छीपीटोला में हुई। इसमें रणनीति बनाकर टोरंट के खिलाफ बिजली बिल माफ करने और नगर निगम के विरुद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कहा कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। जनता के बिजली के बिल बढ़े हुए आ रहे हैं और जनप्रतिनिधियों की इतनी हिम्मत नहीं है कि वो टोरंट का विरोध कर सकें। पार्टी ने टोरंट के खिलाफ आंदोलन को समाप्त नहीं किया है, बल्कि कोरोना के तेज प्रवाह के चलते उसे स्थगित किया है। शीघ्र ही टोरंट और नगर निगम के खिलाफ जनांदोलन किया जाएगा। बैठक में विनोद बंसल, डॉ. मधुरिमा शर्मा, नंदलाल भारती, पीसी नरवार, भीष्मपाल सिंह मुखिया, विनोद जरारी, इब्राहिम जैदी, कपिल गौतम, अजहर वारसी, रामप्रकाश बघेल, आइडी श्रीवास्तव मौजूद रहे।