झारखंड में गिरीडीह आश्रम से लौट रहे सांसद साक्षी ने रोस्ते में रोककर जबरन क्वारंटाइन कराने पर सरकार पर करारा हमला बोला है। फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा है कि वह अाश्रम में रह रही अपनी 97 वर्षीय मां का हाल लेने अाए थे, लौटते समय झारखंड सरकार के इशारे पर मुझे जबरन आश्रम में क्वारंटाइन करा दिया गया है। अगर कोविड प्रोटोकॉल में क्वारंटाइन करने की बाध्यता थी तो प्रोटोकॉल भेजने पर ही प्रशासन को पहले ही सूचना देकर यहां आने से रोकना चाहिए था।
सांसद साक्षी महाराज ने बताया कि वाई प्लस सुरक्षा होने के कारण नियमानुसार जहां जाता हूं, वहां के प्रशासन को पहले ही सूचना देनी होती है। 27 अगस्त को गिरिडीह स्थित शांति भवन आश्रम आने की सूचना गिरिडीह डीएम को दी थी।शनिवार को उनके आश्रम पहुंचने से पहले ही सुरक्षा को लेकर डीएम ने प्रोटोकॉल का पत्र भी जारी कराया था। उन्होंने बताया कि आश्रम में सबसे मिलने के बाद जब वह निकले तो थर्मल स्क्रीनिंग में शरीर का तापमान ज्यादा होने की बात कहकर उन्हें क्वारंटाइन करा दिया गया।