Kakrapar Atomic Power Plant-3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र 3 के लिए काम करने वाले परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘हमारे परमाणु वैज्ञानिकों को काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र -3 के लिए बधाई। स्वदेशी 700 MWe KAPP-3 रिएक्टर ‘मेक इन इंडिया’ का बेहतरीन उदाहरण है। साथ ही भविष्य में ऐसी कई उपलब्धियों के लिए एक शुरुआत भी है।’
काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन (केएपीएस) की तीसरी इकाई 700 मेगावाट की क्षमता वाली है।काकरापार पावर स्टेशन ताप्ती नदी के तट पर स्थित है। यह सूरत से करीब 80 किमी की दूरी पर है। रिएक्टर में संशोधित सेफ्टी फीचर और स्टीम जेनरेटर लगे हैं।