आगरा: आगरा में गुरुवार को 15 नए कोरोना मरीज मिले। यहां अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1454 पर पहुंच गया है। हालांकि किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई।
गुरुवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कोरोना के 15 नए केस सामने आए। इनमें संक्रमित के संपर्क और रैंडमली सैंपलिंग वाले केस शामिल हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि अब एक्टिव केस 159 हैं। मंगलवार को 21 लोगों के डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1201 हो गई है। मृतकों की संख्या 94 है। अभी तक 33136 सैंपल लिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन की संख्या 84 हो गई है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की प्रतिशत 82.6 है, जो कि काफी बहतर है।
मैनपुरी में 67 समेत ब्रज में 105 संक्रमित, दो की मौत
ब्रज में रोजाना कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को यहां 105 नए संक्रमित सामने आए। इनमें सिर्फ मैनपुरी के ही 67 शामिल हैं। इसके अलावा एटा में 18, मथुरा में 17 और कासगंज में तीन संक्रमित निकले। इसके अलावा एटा और फिरोजाबाद निवासी दो व्यक्तियों ने कोरोना से दम तोड़ा।
मैनपुरी में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर 67 कोरोना पॉजिटिव और निकल आए। ये जिले में अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। मैनपुरी शहर में भी 36 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। बेवर में 19 संक्रमित निकले हैं। इनमें से 15 पॉजिटिव संपर्क में आने से हुए हैं। इसके अलावा करहल में पांच, कुरावली में तीन, भोगांव में दो संक्रमित और बरनाहल व सुल्तानगंज में एक-एक मरीज मिले हैं।
एटा के अलीगंज में भी एक ही दिन में कोरोना के 18 नए केस सामने आए। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 196 हो गई है। वहीं एटा के जलेसर निवासी एक संक्रमित की लखनऊ केजीएमयू में मौत हो गई। कासगंज में भी गुरुवार को तीन नए संक्रमित मिले। यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 192 पहुंच गया है। उधर फिरोजाबाद के संक्रमित टेंट कारोबारी की इलाज के दौरान कोविड अस्पताल में मौत हो गई। यहां कोरोना से मौतों का आंकड़ा 35 पर पहुंच गया है। मथुरा में भी देर रात 17 नए संक्रमित मिले। यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 604 पर पहुंच गया है। इन सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है