आगरा XMT NEWS- CoronaVirus संक्रमण के ताजा शिकार बने लोगों में पूर्व सीएमओ के बेटे और नातिन हैं। अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1439 पर आ चुकी है। बुधवार रात तक 12 नए मामले सामने आए थे, इससे पहले मंगलवार रात तक 16 मामले सामने आए थे। वहीं बुधवार को एक और मौत रिपोर्ट होने से मृतक संख्या 94 पर आ गई है। वहीं बुधवार को 14 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1180 हो चुकी है। वर्तमान में 165 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 32238 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। मंगलवार तक 31437 लोगों के सैम्पल हुए थे। स्वस्थ होने की दर 82 फीसद पर आ गई है। नए केसों के सामने आने से वर्तमान में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 89 हो गए हैंं।
बुजुर्ग महिला की मौत दो दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं
दयालबाग में प्रेम भवन निवासी बुजुर्ग महिला की मृत्यु सोमवार रात एसएन मेडिकल कॉलेज में हुई थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते प्राइवेट हॉस्पिटल से एसएन में शिफ्ट किया गया था। इनके दो कोरोना टेस्ट हुए थे। पहला नमूना जालमा में जांच को गया था, वहां से रिपोर्ट न आने पर दूसरा नमूना एसएन में ही जांच को भेजा गया। निधन होने के दो दिन बाद तक प्रशासनिक आंकड़ों में इनकी मृत्यु को शामिल नहीं किया गया है।
पूर्व सीएमओ के बेटे और नातिन में कोरोना की पुष्टि
कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं, बुधवार को पूर्व सीएमओ के बेटेे और नातिन सहित कोरोना के 12 नए केस आए हैं। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1439 पहुंच गई है। 68 साल के देवरी रोड निवासी कोरोना संंक्रमित मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया, उन्हें मधुमेह की भी समस्या थी। एसएन मेडिकल कॉलेज में तबीयत बिगडती चली गई, उनकी मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 94 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, दिल्ली गेट निवासी पूर्व सीएमओ के 40 साल के बेटे और 14 साल की नातिन बाहर से आए हैं। यहां परेशानी होने पर जांच कराई गई। दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई है। एसएन में सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती 12 साल की बालिका, 24 साल की युवती और 65 साल के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। शमसाबाद रोड निवासी 25 साल के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, 14 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। 1180 मरीज ठीक हो चुके हैं, अब 165 मरीज भर्ती हैं।