अमेरिका में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 63,643 मामले सामने आए जबकि 774 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही अमेरिका में अब तक कोरोना के 3,182,385 मामले सामने आए हैं जबकि 134,073 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के 29 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। अमेरिका के अलास्का, जॉर्जिया, आयोवा, लुइसियाना, मोंटाना, ओहियो और विस्कॉन्सी में मामलों में रिकॉर्ड तेजी देखी गई है। टेक्सास और फ्लोरिडा में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। अकेले फ्लोरिडा में शुक्रवार को 11,433 नए मामले दर्ज किए गए।
मियामी डैड काउंटी में 28 फीसद लोगों में संक्रमण पाया गया है। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथोनी फूसी ने चेतावनी दी है कि देश में एक दिन में कोरोना के मामलों के मिलने की दर एक लाख तक पहुंच सकती है।