आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ISC का रिजल्ट जारी कर दिया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश (सीआईएससीई) द्वारा देश भर के सम्बद्ध विभिन्न स्कूलों में कक्षा 12 यानि आईएससी रिजल्ट 2020 की घोषणा आज यानि 10 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे कर दी। सीआईएससीई आईएससी रिजल्ट 2020 को काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर जारी किया जाएगा और छात्र अपना आईएससी रिजल्ट 2020 जारी होने के बाद परिषद की वेबसाइट पर रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करके मांगी गयी जानकारियों को सबमिट करके देख पाएंगे। छात्र अपने आईएससी 12वीं रिजल्ट 2020 के साथ ही साथ अपना स्कोर कार्ड भी देख पाएंगे। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपना सीआईएससीई कक्षा 12 रिजल्ट 2020 देखने के लिए परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करना चाहिए क्योंकि आईएससी रिजल्ट 12वीं रिजल्ट 2020 एवं सम्बन्धित अपडेट्स आधिकरिक रूप से काउंसिल के पोर्टल पर ही जारी किये जाएंगे।