देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना के कुल 4,10,461 मरीज हैं, इसमें से अब तक 2.27 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.69 लाख एक्टिव केस बचे हैं। जानलेवा वायरस से अब तक 13,254 लोगों की मौत हो चुकी है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सर्वाधिक 15,413 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 306 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 10 हजार 461 पहुंच गई है। इसमें से 2,27,755 लोग ठीक हो चुके हैं, 1,69,451 एक्टिव मामले हैं, जबकि कुल 13,254 लोगों की जान जा चुकी है।