कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain, Delhi Health Minister) का दक्षिण दिल्ली स्थित साकेत मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, मैक्स अस्पताल में भर्ती सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी गई। उन्हें फिलहाल बुखार नहीं है। अगले 24 घंटे तक डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखेंगे।
इससे पहले बुधवार को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उन्हें पूर्वी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें ऑक्सीजन सपॉर्ट पर रखा गया था।
इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
इससे पहले सोमवार शाम को पूर्वी दिल्ली स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती सत्येंद्र जैन का मंगलवार को हुआ कोरोना का टेस्ट नेगेटिव आया था, हालांकि, उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण लगातार बन हुए थे। इसके बाद बुधवार को भी उनका टेस्ट कराया गया तो उन्होंने पॉजिटिव पाया गया।बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत बृहस्पतिवार को सुधरी थी, लेकिन उनका बुखार कम नहीं हुआ। इसके अगले दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 55 वर्षीय सत्येंद्र जैन को फेफड़ों में इंफेक्शन की समस्या हुई है, जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।