भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है, लेकिन अच्‍छी बात यह है कि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या से लगातार घट रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 13,586 नए मामले सामने आए और इस दौरान 336 मौतें हुईं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,80,532 हो गई है। इनमें 1,63,248 सक्रिय मामले और 2,04,711 ठीक हो चुके मामलों के साथ 12,573 मारे गए लोग भी शामिल हैं। देश में सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍यों में महाराष्‍ट्र सबसे ऊपर है। यहां अब तक 1,20,504 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Previous articleचीन के साथ विवाद के बीच एयरफोर्स ने दिया 33 नए रूसी लड़ाकू विमानों का प्रस्ताव
Next articleभारतीय सेना में अधिकारी बनेगी आगरा की बेटी, पिता का अधूरा सपना भी पूरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here