लॉकडाउन में फिल्म इंडस्ट्री के व्यापार पर काफी असर पड़ा और मेकर्स से लेकर सिनेमाघर मालिकों तक लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन, इस बीच अगर किसी को फायदा हुआ है तो वो ही ओटीटी प्लेटफॉर्म। वैसे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म यूजर्स की संख्या काफी वक्त से बढ़ रही थीं, लेकिन लॉकडाउन में इसका ग्राफ काफी स्पीड से काफी ऊंचा उठा है। अब तो हाल ये है कि बॉलीवुड सुपरस्टार्स की फिल्में भी धीरे-धीरे सिनेमाघरों से मुंह मोड़कर ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही हैं। हाल ही में कई फिल्में थियेटर्स के बजाय सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जबकि कई फिल्में ऐसी हैं जिन्हें ओटोटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने का ऐलान हो गया है। ऐसे में थियेटर्स मालिकों के लिए इस मुश्किल वक्त में और संकट खड़ा करने वाली खबरें आ रही हैं। इस वजह से कई सिनेमाघर संगठन ने पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज करने पर नाराजगी व्यक्त की है और उन्होंने आग्रह किया है कि मेकर्स जो ट्रेंड बना है उसे तोड़ रहे हैं, जो कि गलत है।