कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए प्रयासरत कर्मवीरों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद विभाग ने कर्मचारियों को विशेष काढ़ा तैयार करने के निर्देश दिए हैंं। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ. प्रेम प्रकाश सिंह के निर्देशन में आयुर्वेद विभाग की टीम द्वारा कुल 5 हजार कोरोना फाइटर्स के लिए काढ़ा तैयार कर पैकेट्स तैयार किए जा रहे हैं। उप निदेशक कार्यालय में सहायक निदेशक डाॅ. जितेंद्र स्वामी के निर्देशन में बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने के लिए कार्य शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि यह काढ़ा चिकित्साकर्मी, पुलिस प्रशासन, पैरा मेडिकल स्टाफ, आशा सहयोगिनी, आयुर्वेद विभाग, सफाईकर्मी आदि उन कर्मवीरों के लिए है जो कोरोना को मात देने के लिए विविध सेवाकार्यों में नियोजित हैं। यह काढ़ा गुरुवार को 5000 कार्मिकों को वितरित किया जाएगा। डाॅ. स्वामी का कहना है कि समस्त कोरोना कर्मवीर दिन-रात हमारे स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए निष्ठा से कार्य कर रहे हैं तो हमारा भी दायित्व बनता है कि ऐसे कार्मिकों का स्वास्थ्य बनाए रखने के साथ सुरक्षा के प्रयास किए जाएं। इसी के तहत विभिन्न आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से विशेष काढ़ा तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक पैकेट में 100 ग्राम काढ़े की सामग्री है। इसे तैयार करने एवं सेवन विधि भी अंकित की गई है। काढ़ा तैयार करने वालों में आयुर्वेद चिकित्सालय की नर्स सुनीता, कोमल, कविता व नथमल स्वामी, परिचारक राजेश मीणा, जयदेव सिंह, कुलदीप कुमार, अमर सिंह, कनिष्ठ सहायक रामकिशोर, जनार्दन, धर्मपाल, सुमन आदि ने सहयोग किया

Previous articleजापान में कोरोना वायरस के 72 नए केस सामने आए, संक्रमित लोगों का आंकड़ा 13,231 के पार
Next articleआने वाले 7 दिन तय करेंगे देश में लॉक डाउन स्थिति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here