Advertisement
HomeNationalTriumph Speed 400 और Speed T4 हुई सस्ती, कीमतों में हुई भारी...

Triumph Speed 400 और Speed T4 हुई सस्ती, कीमतों में हुई भारी कटौती

Triumph मोटरसाइकिल्स और Bajaj ऑटो ने अपनी पॉपुलर स्पीड रेंज की Speed 400 और Speed T4 की कीमतों में कमी की घोषणा की है। यह नई कीमतें पिछले साल लॉन्च हुई इन दोनों बाइक की कीमत से काफी कम है। इन दोनों पावरफुल मोटरसाइकिल की कीमतों में 16,797 रुपये तक की कमी की गई है।

Speed 400 और Speed T4 की नई कीमतें

मॉडल पुरानी कीमत (एक्स-शोरूम) नई कीमत (एक्स-शोरूम)
Triumph Speed 400 ₹ 2.50 लाख ₹ 2.33 लाख
Triumph Speed T4 ₹ 2.06 लाख ₹ 1.92 लाख

Triumph Speed 400 और Speed T4 की कीमतों में 16,797 रुपये तक की कमी की गई है। Speed 400 की पहले एक्स-शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये थी, जो अब कम होकर 2.33 लाख रुपये हो गई है। इसी तरह से Speed T4 की एक्स-शोरूम कीमत पहले 2.06 लाख रुपये थी, जो अब कम होकर 1.92 लाख रुपये हो गई है।

नए GST दरों की वजह से हुई कीमत कम

जहां एक तरफ सरकार ने GST की दरें बढ़ा दी थीं, वहीं ट्रायंफ और बजाज ऑटो ने इस बढ़े हुए टैक्स को अपने ऊपर लिया और ग्राहकों को इसका भार न डालते हुए कीमतों में और भी कमी की। यही नहीं, अगर सिर्फ GST के प्रभाव को एडजस्ट किया जाता तो Speed 400 की कीमत 2.55 लाख रुपये से लेकर 2.60 लाख रुपये तक पहुंच सकती थी, लेकिन ट्रायंफ ने इसे और भी सस्ता बनाते हुए लगभग 25,000 रुपये का फायदा ग्राहकों को दिया।

Speed रेंज की बढ़ रही मांग

स्पीड रेंज की सफलता को देखते हुए, ट्रायंफ का यह कदम भारतीय बाजार में और अधिक मजबूती से अपनी पकड़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। बजाज ऑटो के प्रोबाइकिंग प्रमुख, मणिक नांगिया ने कहा कि स्पीड 400 और स्पीड T4 ने प्रदर्शन, डिजाइन और सुलभता के मामले में नई मिसाल कायम की है। यह कदम इस बात का प्रमाण है कि ट्रायंफ और बजाज का भारतीय बाजार में ग्राहकों के प्रति एक मजबूत और स्थिर नाता है।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights