Advertisement
HomeNationalआगरा में जमीनी विवाद में भाई की हत्या, कूड़ा डालने को लेकर...

आगरा में जमीनी विवाद में भाई की हत्या, कूड़ा डालने को लेकर हुआ भाइयों में झगड़ा; तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात

थाना ताजगंज क्षेत्र के गांव बजहेरा में सोमवार सुबह दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। जमीन पर कूड़ा डालने के मामूली विवाद में मंझले भाई की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, बजहेरा निवासी मुकेश कुशवाहा उर्फ सनी 35 वर्ष पुत्र दाताराम सोमवार सुबह अपनी जमीन पर मौजूद थे। इसी दौरान बड़ा भाई श्रीकृष्ण वहां कूड़ा डालने के लिए पहुंच गया। इस पर मुकेश ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उसे पिता द्वारा दी गई अपनी जमीन पर कूड़ा डालना चाहिए, न कि उसकी जमीन पर।

जमीन के विवाद में भाई की हत्या, गांव में सनसनी

 

कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। ग्रामीणों के अनुसार झगड़े के दौरान मुकेश को गंभीर चोट लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

सूचना पर ताजगंज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments