भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार(6 अप्रैल) के सुबह 9 बजे के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटे में 490 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 4000 को पार कर गया है। वर्तमानन में भारत में कुल 4067 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3666 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। 292 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं अब तक देश में 109 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है