क्रोनिक हार्ट फेलियर (CHF) एक ऐसी स्थिति है जिसमें दिल (Heart health) कमजोर हो जाता है और खून को ठीक से पंप नहीं कर पाता। कई बार, CHF और भी खराब हो जाता है, जिसे वर्सनिंग हार्ट फेलियर (WHF) कहते हैं। इसके शुरुआती लक्षणों को पहचानना और समय पर इलाज करवाना बहुत जरूरी है, जिससे आप बार-बार अस्पताल के चक्कर काटने से बचते हैं और जिंदगी को बदतर होने से भी बचा सकते हैं। ऐसे में, 29 सितंबर को मनाए जा रहे विश्व हृदय दिवस (World Heart Day 2024) के मौके पर हमने जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण चंद्रा, चेयरमैन, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, मेदांता गुरुग्राम, दिल्ली से खास बातचीत की है। आइए जानें।

क्या है क्रॉनिक हार्ट फेलियर?

दिल की बीमारी के कारण जब हमारा दिल पूरी ताकत से खून पंप नहीं कर पाता तो इसे क्रॉनिक हार्ट फेलियर कहते हैं। ये बीमारी अक्सर हाई ब्लड प्रेशर या डायबिटीज जैसी अन्य बीमारियों के कारण होती है। कई बार दवाओं के बावजूद भी ये बीमारी बढ़ सकती है, जिसे वर्सनिंग हार्ट फेलियर कहते हैं। इस स्थिति में पेशेंट को बार-बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है।

ध्यान रहे, दिल की बीमारी के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। समय पर डॉक्टर की सलाह लेने से इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है और अस्पताल में भर्ती होने से बचा जा सकता है। जब लोग कहते हैं कि उनका दिल काम करना बंद कर रहा है, तो इसका मतलब आमतौर पर क्रोनिक हार्ट फेलियर होता है। ‘क्रोनिक’ का मतलब है कि यह बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती है, अचानक नहीं। कई लोगों को यह जानकर हैरानी होती है कि उन्हें यह बीमारी है, क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण बहुत हल्के होते हैं।

हल्के में न लें थकान और सांस फूलने की तकलीफ

डॉ. प्रवीण चंद्रा बताते हैं, “मुझे एक बुजुर्ग महिला का मामला याद है। उन्हें यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनकी थकान और चलने पर सांस फूलने की समस्या का संबंध हार्ट फेलियर से हो सकता है। हालांकि, जब जांच की गई तो उनमें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण मिले।”

क्रोनिक हार्ट फेलियर के कारण

डॉ. बताते हैं कि, “हमारा दिल पूरे शरीर में खून पंप करता है। जब यह काम धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगता है, तो क्रोनिक हार्ट फेलियर हो सकता है। लंबे समय तक हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, दिल का दौरा या दिल के वाल्व में समस्या होने से दिल को ज्यादा काम करना पड़ता है, जिससे यह बीमारी हो सकती है। इसके अलावा डायबिटीज और किडनी की बीमारी भी दिल को कमजोर बना सकती हैं।”

क्रोनिक हार्ट फेलियर के लक्षण

क्रोनिक हार्ट फेलियर धीरे-धीरे होता है और शुरुआत में इसके लक्षण हल्के होते हैं, जैसे थकान। इसलिए लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। जब बीमारी बढ़ जाती है, तो फेफड़े या शरीर के अन्य हिस्सों में पानी भर जाता है। इससे टखने सूज जाते हैं, सांस फूलती है और खांसी होती है। सबसे बड़ी गलती ये है कि लक्षण गंभीर हो जाने के बाद लोग डॉक्टर के पास जाते हैं।

क्या इलाज के बाद भी बिगड़ सकती है बीमारी?

डॉ. प्रवीण चंद्रा बताते हैं, कि इलाज के बाद क्रोनिक हार्ट फेलियर की स्थिति को संभाला जा सकता है। हालांकि यह जानना जरूरी है कि स्टैंडर्ड थेरेपी के बाद भी 6 में से 1 मरीज में क्रोनिक हार्ट फेलियर ‘वर्सनिंग हार्ट फेलियर’ में बदल सकता है। मेरे एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मरीज थे, जिन्हें क्रोनिक हार्ट फेलियर की समस्या थी। वह अपनी सेहत को लेकर बहुत अलर्ट रहते थे। वह रोजाना अपनी सभी दवाएं लेते थे, हेल्दी डाइट लेते थे और रोजाना वॉक पर जाते थे। वह एक दिन मेरे पास आए और बताया कि उनका वजन तीन दिन में अचानक तीन किलो बढ़ गया है। उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। जांच के बाद उन्हें कुछ दिन इंट्रावीनस थेरेपी दी गई। इसका अर्थ था कि उनका क्रोनिक हार्ट फेलियर बिगड़कर वर्सनिंग हार्ट फेलियर बन गया था।

वर्सनिंग हार्ट फेलियर की स्थिति में मरीजों को बार-बार इंट्रावीनस ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है या अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। समय के साथ अस्पताल में भर्ती होने की दर बढ़ती जाती है और जीवन की गुणवत्ता खराब होती जाती है। पहले वर्सनिंग हार्ट फेलियर के मरीजों को भी वही इलाज मिलता था, जो क्रोनिक हार्ट फेलियर के मरीजों के लिए था। हालांकि आज के समय में हमने एडवांस्ड थेरेपी विकसित की हैं, जिनसे अस्पताल में भर्ती होने की दर कम हो जाती है।

क्या होते हैं वर्सनिंग हार्ट फेलियर के संकेत?

क्रोनिक हार्ट फेलियर के मरीजों को रात में सांस लेने में तकलीफ, अचानक वजन बढ़ना, भूख न लगना, बेहोशी और ज्यादा खांसी जैसे लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए। ये लक्षण बीमारी के बढ़ने का संकेत हो सकते हैं। नियमित रूप से कार्डियोलॉजिस्ट से मिलना बहुत जरूरी है ताकि बीमारी बिगड़ने से पहले ही इसका इलाज किया जा सके।

हार्ट फेलियर: क्या जीवन पहले जैसा हो सकता है?

क्रोनिक हार्ट फेलियर का वर्सनिंग हार्ट फेलियर बन जाना बहुत पीड़ादायक होता है। खासकर जो व्यक्ति इलाज ले रहा हो और डाइट एवं लाइफस्टाइल को लेकर सतर्क रहता हो, उसके लिए यह और भी कष्टकारी हो जाता है। जल्दी जांच और एडवांस्ड थेरेपी की मदद से आप अस्पताल में बार-बार जाने से बच सकते हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं। बस आप अपनी तरफ से बेस्ट कीजिए और बाकी का काम आपके कार्डियोलॉजिस्ट पर छोड़ दीजिए।

Previous articleअगले 3 दिन कैसा रहने वाला है कानपुर का मौसम? जानें मुकाबला होगा या धुल जाएगा
Next articleस्कंद पुराण में कही गई है सत्यनारायण पूजा की महिमा, कथा सुनने मात्र से मिलते हैं कई लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here