ऐसे में फोन सेंस कर लेता है कि यूजर का ध्यान फोन पर ही है, इसलिए नोटिफिकेशन वॉल्यूम तेज करने की जरूरत नहीं होगी।

हालांकि, आईफोन का यह फीचर यूजर्स के लिए एक सुविधा तो बनता है लेकिन इस फीचर की वजह से ही अब अलार्म को लेकर परेशानी आ रही है।

फीचर यूजर की अटेंशन को मिस इंटरप्रेट कर रहा है, जिसकी वजह से अलार्म का साउंड खुद- ब-खुद कम हो रहा है।

एपल ने यूजर्स की इस परेशानी को सुना है। हालांकि, इस परेशानी की वजह को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।

अगर आपके आईफोन पर भी अलार्म ठीक से काम नहीं कर रहा है तो Gaze Awareness फीचर को डिसेबल कर सकते हैं।

हालांकि, यह इस परेशानी का एक परमानेंट सॉल्यूशन नहीं होगा। माना जा रहा है कि एपल यूजर्स की इस परेशानी पर कंपनी काम कर रही है। ऐसे में बहुत जल्द कुछ नया अपडेट शेयर किया जा सकता है।-