नई दिल्ली
ICC T20 World Cup 2024। टी-20 वर्ल्ड कप का बिगुल बज चुका है। मंगलवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड (Team India Squad) का एलान कर दिया। सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता में नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने कई क्रिकेटर्स के नामों पर मंथन किए। अंत में जाकर इन 15 खिलाड़ियों पर कमेटी ने मुहर लगाई।
हालांकि, कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनके बारे में काफी बातचीत हुई लेकिन उन्हें इस स्क्वाड में जगह नहीं मिली। आइए, आज जरा उन पांच खिलाड़ियों की बात करें जिन्हें इस स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को इस बार टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया।
हरफनमौला सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का नाम पर भी काफी चर्चा हो रही थी, लेकिन सेलेक्शन कमेटी ने उनपर भरोसा नहीं जताया।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी इस स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 54 गेंदों पर 98 रन की पारी खेली थी। इस पारी के बाद चर्चा काफी ज्यादा हो रही थी कि मुमकिन है कि सेलेक्टर्स गायकवाड़ को मौका दे सकते हैं।
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की इस वक्त काफी चर्चा हो रही है। 150 से किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक पिछले कुछ दिनों पहले इंजरी की वजह से अनफिट हो गए थे। हालांकि वो अब फिट हो चुके हैं। लेकिन फिलहाल वो टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए सेलेक्टर्स के लिए अनफिट हैं। उन्हें भारत का ‘राजधानी एक्सप्रेस’ भी कहा जाता है।
टीम इंडिया के यंग लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के नाम की भी खूब चर्चा हो रही थी। वो पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, इस आईपीएल सीजन गेंदबाजी में उनकी धार थोड़ी कम देखने को मिली। रवि बिश्नोई अब तक खेले 9 मैचों में सिर्फ 5 विकेट चटकाने में सफल रहे।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।