नई दिल्ली
भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में विराट कोहली (Virat kohli 500th match) अपने करियर का 500वां मैच खेलने जा रहे हैं
500 से अधिक मैच खलने वाले खिलाड़ी-
ऐसे में आज हम आपके लिए उन प्लेयर्स की लिस्ट (10 players with 500 or more matches) लेकर आए हैं, जो अपने करियर में 500 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। कोहली (Virat Kohli) इस लिस्ट में शामिल होने वाले 10वें खिलाड़ी हैं। इसमें शामिल खिलाड़ियों ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने नाम का झंडा गाढ़ा है।
- लिस्ट में सबसे पहला नाम क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar- 664 matches) का है, जिन्होंने 664 मैच खेले हैं। 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेंदुलकर ने अपने 40वें जन्मदिन तक कुल 664 मैच खेले और 34 हजार रन के साथ 100 शतक और 201 विकेट लिए।
- दूसरे नंबर पर 652 मैच के साथ जयवर्धने (Mahela Jayawardena- 652 matches) हैं। 1996 विश्व कप जीत के बाद डेब्यू करने वाले बल्लेबाज ने 18 साल के लंबे करियर में 26 हजार रन के साथ सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा आउटफील्ड कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं।
- तीसरा नंबर भी श्रीलंकाई खिलाड़ी का ही है। 594 मैच के साथ कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara – 594 matches) ने 2000 से 2015 तक 28 हजार से अधिक रन बनाए और 10 हजार टेस्ट रनों के साथ सर्वश्रेष्ठ टेस्ट औसत हासिल की।