नई दिल्ली
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में बुधवार को खेले गए सांस रोक देने वाले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में संदीप शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 21 रन डिफेंड किए, जिससे 15 साल बाद रजवाड़ों को चेपॉक में जीत नसीब हुई। जीत के बाद लसिथ मलिंगा और युजवेंद्र चहल के साथ बातचीत की। उस दौरान धोनी को गेंदबाजी करने के अपने प्लान का खुलासा किया।
संदीप ने युजवेंद्र चहल के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, “नेट बॉलिंग के दौरान मैंने यॉर्कर बॉलिंग पर काफी काम किया। इसलिए मैंने अंतिम ओवर में यॉर्कर फेंकने का ही सोचा। पर वो माही भाई थे जिन्होंने पहली दो गेंद पर सिक्स मारे। इसलिए मैंने अपनी साइड चेंज की और मैं राउंड द विकेट से गेंदबाजी की। जिससे मुझे एंगल मिला।”
यॉर्कर गेंद फेंकने के प्लान को लेकर किया खुलासा
युजवेंद्र चहल के स्लो बॉल करने और पहली दो गेंद वाइड करने के सवाल पर संदीप सिंह ने कहा, “विकेट थोड़ा धीमा खेल रहा था। स्पिनरों ने बेहतरीन काम किया था। इसलिए मैंने भी सोचा कि स्लो बाउंसर से ओवर की शुरुआत की जाए, लेकिन वह काम नहीं आया। इसके बाद यॉर्कर करने के सिवाय मेरे पास कोई और रास्ता नहीं बचा।”
धोनी के सामने की बेहतरीन गेंदबाजी
बता दें कि बुधवार को सांस रोक देने वाले मुकाबले में धोनी की टीम को तीन रन से हारका सामना करना पड़ा। धोनी और जडेजा के बीच 7वें विकेट लिए नाबाद 59 रन की साझेदारी हुई थी। आखिरी ओवर में धोनी ने सिक्स लाए, इसके बावजूद सीएसके हार गई। धोनी ने 17 गेंद नाबाद 32 रन बनाए। वहीं, जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाए।