छठ पर्व दस्तक दे चुका है। इसके लिए धार्मिक के अलावा व्यवस्था स्तर पर भी तैयारियां जोरों पर हैं। मध्य रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए 256 रेलगाड़ियां चलाने का ऐलान किया है। जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी है कि पुणे समेत कुछ स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में भी इजाफा किया गया है। दिवाली पर्व 24 अक्टूबर को मनाया गया। वहीं, 28 अक्टूबर से छठ पूजा की शुरुआत हो रही है।

मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि महाराष्ट्र में मध्य रेलवे के कई स्टेशन्स से देश के अन्य हिस्सों में जाने के लिए 256 रेलगाड़ियों का ऐलान किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, कल्याण, पनवेल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट बढ़ाकर 50 रुपये किया गया है। वहीं, पुणे में कीमत 30 रुपये की गई है।

‘बालासाहेबांची शिवसेना’ में क्या हो रहा है, अब मंत्री-MLA भिड़े, NCP को भी घसीटा

पूर्वोत्तर रेलवे का विशेष रेलगाड़ी चलाने का फैसला
रेलवे प्रशासन ने छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए छपरा-पनवेल-छपरा छठ विशेष रेलगाड़ियों का संचलन 01 नवंबर को छपरा से तथा 02 नवंबर को पनवेल से करने का निर्णय लिया है।

Previous articleरूस जा रहे जयशंकर, नरेंद्र मोदी भी करेंगे व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात; US-यूरोप का विरोध दरकिनार
Next article29 अक्टूबर से कई राज्यों में येलो अलर्ट, यहां हो सकती है भारी बारिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here