ट्विटर को टेकओवर करने वाले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क कई लोगों के लिए एक रोल मॉडल हो सकते हैं। लेकिन वजन घटाने के मामले में आपको उन्हें फॉलो करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। 51 साल के एलन खुद को जवान दिखाने के लिए एक खास तरह की अमेरिकी ड्रग यूज करते हैं। इस दवा की कीमत लाखों में है। हर किसी के लिए यह दवा खरीदना आम नहीं है। यही वजह है कि एलन इस दवा को खाकर न सिर्फ अपना वजन घटाते हैं बल्कि 51 की उम्र में 30 बरस के लगते हैं।
इस अमेरिकी ड्रग का नाम है वीगोवी। इस दवा का आमतौर पर इस्तेमाल वजन घटाने के लिए किया जाता है। डॉक्टरों की सलाह है कि इस दवा को सिर्फ बहुत ज्यादा वजन वाले लोग ही इस्तेमाल करें। वीगोवी डायबटीज की दवा सेमाग्लूटाइड का एक उच्च खुराक मानी जाती है। इसे जून 2021 में यूएसएफडीए द्वारा 27 किलो उससे अधिक के बॉडी फैट घटाने के लिए सलाह दी गई थी।
यह भी पढ़ें: ट्विटर से खाली नहीं जाएंगे पराग अग्रवाल, एलन मस्क को देने होंगे 346 करोड़ रुपये
किन लोगों के लिए है ड्रग
इस दवा को कम से कम ऐसे लोगों के लिए उपयोगी समझी जाती है जो जो बेहद ज्यादा वजन के हों। वीगोवी हालांकि भारत में उपलब्ध नहीं है। लेकिन डॉक्टरों द्वारा सलाह दी जाती है कि इस ड्रग को इस्तेमाल करने से पहले अपने फैमिली डॉक्टर से परामर्श जरूर लिया जाए। भारत में वीगोवी की चर्चा इसलिए तेज हो गई है क्योंकि एलन ने इस दवा को लेकर दावा किया था कि इस ड्रग के इस्तेमाल से वे खुद को फिट रखते हैं।
एलन को उनके एक प्रशंसक ने उनकी फिटनेस को लेकर सवाल पूछा था। वेट लिफ्टिंग और हेल्दी डाइट को लेकर पूछे सवाल के जवाब में एलन मस्क ने ट्वीट किया था,”फास्टिंग और वीगोवी दवा”।
भारत में अनुमति नहीं
फोर्टिस सी-डॉक सेंटर फॉर डायबिटीज के चेयरमैन डॉ. अनूप मिश्रा के अनुसार, मधुमेह की दवाओं की प्राथमिक भूमिका ब्लड लेवल को नियंत्रण में रखना है, लेकिन यह दवा वजन घटाने के लिए जानी जाती हैं। “भारत में मधुमेह की किसी भी दवा को वजन घटाने के लिए उपयोग करने के लिए लाइसेंस नहीं दिया जाता है, लेकिन हमने एक प्रवृत्ति में तेजी देखी है, जिसमें मधुमेह नहीं होने वाले लोग मोटापे की बीमारी से निजात पाने के लिए इस तरह की दवाओं को जानना चाहते हैं।”
इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में एंडोक्रिनोलॉजी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ एस के वांगनू का कहना है कि वह वजन घटाने और डायबटीज मैनेजमेंट के लिए कुछ दवाओं के उपयोग की सलाह जरूर देते हैं लेकिन, केवल विशेष मामलों में। उदाहरण के लिए अत्यधिक मोटे लोग जो व्यायाम और डायटिंग से अपने वजन को कम करने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा, “इंजेक्शन वाली दवाओं की वीकली डोज से छह महीने में 8 से 10 किलोग्राम वजन कम किया जा सकता है। हमने ऐसे मामले भी देखे हैं जहां एक व्यक्ति इस पीरियड में 16 किलो तक वजन कम कर सकता है।”
साइड इफेक्ट
डॉ. वांगनू ने इन दवाओं के असुरक्षित उपयोग के खिलाफ चेतावनी दी। कहा, “इन दवाओं के गलत प्रयोग मतली, उल्टी और एलर्जी जैसे दुष्प्रभावों को जन्म दे सकती है। इसलिए हम इस तरह की दवाओं के उपयोग की सलाह आमतौर पर नहीं देते। इसके साइड-इफेक्ट्स में पित्त पथरी बढ़ने का खतरा हो सकता है। इसलिए मैं गैर-मधुमेह रोगियों में वजन घटाने के लिए इसके उपयोग का सुझाव नहीं दूंगा।”