कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मतगणना का दौर जारी है। इसी बीच तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर की टीम ने चुनाव में अनियमितताओं का मुद्दा उठा दिया है। खबर है कि उनकी इलेक्शन टीम कांग्रेस की चुनाव समिति के साथ लगातार चर्चा में बनी हुई है। बुधवार को शाम चार बजे तक कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान संभव है।
थरूर के चुनावी एजेंट सलमान सोज ने कहा, ‘हम मधुसूदन मिस्त्री के ऑफिस से लगातार संपर्क में हैं। उन्हें कई अलग-अलग मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई है। फिलहाल, इसकी बारीकियों में नहीं जा सकते।’
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि थरूर की टीम ने कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी यानी CEA के पास दो से तीन शिकायतें दर्ज कराई हैं। इस दौरान अलग-अलग राज्यों में चुनावी प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस मुख्यालयों में उल्लंघन का मुद्दा उठाया गया है। खबर है कि एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केंद्र से जुड़ा है। यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट्स सबसे ज्यादा है।