प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 18 अक्टूबर यानी आज राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी। इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इन प्रतिनिधियों में सदस्य देशों के मंत्री, पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं। महासभा, इंटरपोल का सर्वोच्च शासी निकाय है और साल में इसकी एक बार बैठक होती है। इस बैठक में इंटरपोल के कामकाज की समीक्षा की जाती है और महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाते हैं। बैठक में वित्तीय अपराधों और भ्रष्टाचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।

पाकिस्तान भी करेगा अटेंड

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार से नई दिल्ली में शुरू होने वाली 90वीं इंटरपोल महासभा में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। सत्र से पहले एएनआई द्वारा भेजे गए ईमेल प्रश्नों का जवाब देते हुए इंटरपोल ने कहा, “पाकिस्तान से एक प्रतिनिधिमंडल महासभा में भाग लेने के लिए पंजीकृत है।” एएनआई के सूत्रों के अनुसार, दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में इंटरपोल महासभा की बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेगा।

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघीय जांच एजेंसी (FIA) में महानिदेशक स्तर के कर्मियों द्वारा किया जाएगा। सूत्रों ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में पाकिस्तान इंटरपोल के निदेशक भी होंगे। प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में 18 से 21 अक्टूबर तक होने वाली बैठक में भाग लेगा। पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बाद में नई दिल्ली पहुंचेगा।

25 साल बाद भारत में हो रही बैठक

पीएमओ ने कहा कि भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक 25 सालों के अंतराल के बाद हो रही है। पिछली बार भारत में यह महासभा 1997 में हुई थी। भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस बार की महासभा का आयोजन नयी दिल्ली में करने का विशेष मौका दिया गया है। पीएमओ ने कहा कि यह आयोजन भारत की कानून और व्यवस्था के तंत्र से दुनिया को अवगत कराने का एक अवसर है। महासभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी और उसके महासचिव महासचिव जुर्गन स्टॉक भी मौजूद रहेंगे।

Previous articleबिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई में केंद्र की सहमति, CBI ने किया था विरोध; गुजरात सरकार ने SC को बताया
Next article‘हमारे बच्चे फंस गए हैं’, जब पुतिन और जेलेंस्की से बोले पीएम मोदी; जयशंकर ने सुनाया किस्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here