दिल्ली स्थित आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Delhi AIIMS) के बाल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एम श्रीनिवास को दिल्ली एम्स का नया निदेशक बनाया गया है। वह अभी प्रतिनियुक्ति पर ईएसआईसी अस्पताल हैदराबाद में तैनात थे।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पांच साल के लिए डॉ. श्रीनिवास को दिल्ली एम्स का नया निदेशक नियुक्त किया है। शुक्रवार दोपहर बाद इनके नाम का ऐलान हो गया। डॉ. श्रीनिवास दिल्ली एम्स के ही पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में कार्यरत थे, जो अभी प्रतिनियुक्ति पर ईएसआईसी अस्पताल हैदराबाद में नियुक्त हैं।
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने 28 मार्च 2017 को एम्स दिल्ली के डायरेक्टर का पद संभाला था। उन्हें दो बार इस पद पर सेवा विस्तार मिल चुका है, जो शुक्रवार को समाप्त हो गया।
डॉ. एम श्रीनिवास बने दिल्ली एम्स के नए डायरेक्टर, बिना आवेदन किए ही मिला पद
डॉक्टर श्रीनिवास 1994 से एम्स दिल्ली से जुड़े हुए हैं। यहां उन्होंने जून 1994 में बतौर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर काम शुरू किया था। यहां वे 1997 तक रहे। इसके बाद इन्हें आयरलैंड के डबलिन में बीमार बच्चों के लिए काम करने लिए फेलोशिप मिली। इसके बाद 1999 में इन्होंने एम्स में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर काम शुरू किया।
इसके बाद साल 2016 में इन्हें ईएसआईसी अस्पताल, हैदराबाद में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया। डॉक्टर श्रीनिवास को 5 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं। इनके 160 अंतरराष्ट्रीय शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। ईएसआईसी अस्पताल, हैदराबाद में इनके डीन रहते हुए 22 एमबीबीएस और पीजी पाठ्यक्रम और 25 सुपर स्पेशियलिटी विभाग शुरू हुए थे।