आगरा
आगरा में थाना एत्माद्दौला की फाउंड्री नगर पुलिस चौकी पर हाथरस के चांदी कारीगर दो भाइयों को धमका कर 74 हजार रुपये वसूलने की जांच शुरू हो गई है। रविवार को पीड़ितों ने एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता को अपने बयान दर्ज कराए। पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच भी हो रही है।
एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मामले में जांच शुरू हो गई है। शिकायतकर्ता और उसके भाई को बुलाया गया था। उन्होंने अपने बयान दिए हैं। उनसे साक्ष्य मांगे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं। इनकी जांच की जा रही है। वहीं दरोगा और दोनों सिपाहियों को भी बुलाया गया है। उनके भी बयान दर्ज किए जाएंगे। सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
हाथरस के बिसावर निवासी चांदी कारीगर विपिन कुमार और उनके भाई धर्मेंद्र ने शनिवार को थाना एत्माद्दौला के समाधान दिवस में पहुंचकर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह और जिलाधिकारी पीएन सिंह से शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि चार दिन पहले पुलिसकर्मियों ने रास्ते में रोका। लूट की चांदी होने की बताकर धमकाया। फाउंड्री नगर पुलिस चौकी ले गए, वहां पिटाई की। एनकाउंटर की धमकी देकर 74 हजार रुपये वसूले। कुछ चांदी भी रख ली। आरोप लगने पर प्रथम दृष्टया एसएसपी ने चौकी प्रभारी नीलकमल, सिपाही कपिल और आशीष नेहरा को निलंबित कर दिया था। उनके साथ संलिप्त दो अज्ञात लोगों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश देते हुए जांच एसपी पश्चिम को सौंपी थी।