फतेहाबाद
ग्राम छतरिया पुरा में लेखपाल द्वारा दबंगों से सेवा शुल्क लेकर चकबंदी करने का आरोप
फतेहाबाद।फतेहाबाद क्षेत्र में चकबंदी का कार्य चल रहा है चकबंदी के कार्य में लगे लेखपाल द्वारा दबंगों से सेवा शुल्क लेकर जिस प्रकार चकबंदी कार्य किया जा रहा है जिससे फतेहाबाद क्षेत्र के किसानों में आक्रोश बना हुआ है इसे लेकर कई दिनों से नैहरे के पुराने किसान धरने पर बैठे हुए हैं ऐसा ही एक मामला ब्लॉक फतेहाबाद के ग्राम छतरिया पुरा में देखने को मिला है ग्राम छतरिया पुरा बेहडी में देखने को मिला लेखपाल किशोर वर्मा ने दबंगों से सेवा शुल्क लेकर गलत तरीके से चकबंदी कर गरीबों की जमीन को दबंगों के नाम कर दिया ग्राम छतरिया पुरा निवासी महाराज सिंह अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपालों द्वारा दबंगों से सेवा शुल्क वसूल कर अवैध तरीके से चकबंदी कार्य किया जा रहा है महाराज सिंह का आरोप है कि गाटा संख्या 673 674 678 आदि गाटा संख्या पर हमारा कब्जा है महाराज सिंह मवासी लाल की सड़क किनारे गाटा संख्या 678 में12 बिस्वा जमीन लेखपाल द्वारा दबंगों से मिलकर सेवा शुल्क लेकर गलत तरीके से चकबंदी करके दबंगों को जमीन दे दी गई आज दबंग अपने साथ बिना लेखपाल के 15 से 20 लोगों को लेकर मुड्डी गांढ के लिए आ गया इसका विरोध करने पर झगड़ा करने को उतारू हो गया पीड़ित ने शासन प्रशासन न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि लेखपालों द्वारा गलत तरीके से किए जा रहे चकबंदी कार्य से हम गरीबों की जमीन दबंगों को दी जा रही है जबकि गरीबों को जंगलों में दी जा रही है उन्होंने इस चकबंदी कार्य को रुकवा कर सही तरीके से चकबंदी कार्य कराने की मांग की है गांव के ही दबंग लोगों ने लेखपाल को पैसे देकर अपनी जमीन को सड़क किनारे करा दिया गया है और गरीब लोगों की सड़क किनारे बने घर जमीन को उबर खाबर जगह पर दे दिया गया है जिससे अन्य ग्रामीण परेशान शासन प्रशासन ने न्याय की गुहार लगाई है