फतेहाबाद
फतेहाबाद के गांव रामपुर और कांकरपुरा मे सांसद ने किया सडकों का शिलान्यास
फतेहाबाद आगरा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अंतर्गत 100करोड़ रुपये की 21 सड़कें जिनकी 177 किलोमीटर लंबी लंबाई है दूसरी किस्त में 80 करोड़ की धनराशि भी सड़कों के लिए और मंजूर की गई है जो फतेहाबाद,खेरागढ़, बाह,किरावली और आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रोंमे प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत स्वीकृत की गई हैं।फतेहाबाद सीकरी लोकसभा क्षेत्र मे कुछ सडकों पर कार्य प्रारंभ हो चुका है कुछ सडकों का शिलान्यास हो रहे है।आने वाले समय मे उनका लोकार्पण होगा।उक्त उदगार रविवार को फतेहाबाद के गांव कांकरपुरा और रामपुर मे सडकों का शिलान्यास कार्यक्रम मे सांसद राजकुमार चाहर ने व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ और केन्द्र की मोदी सरकार की डबल इंजन की सरकार हैजो भी ग्रामीणों की आवश्यकता उनको पूरा करने के लिए चाहे वह स्वास्थ्य, शिक्षा और सडकों की बात हो।पेयजल की बात को लेकर सांसद ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पेयजल समस्या का समाधान जो अकबर के जमाने से लगभग 500 सालों में हल नहीं हो सकी थी।वो प्रधानमंत्री ने करके दिया है।जलजीवन मिशन में6700करोड़ रुपये की योजना आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद जिले के तीन ब्लॉकों को इस योजना से जोडा गया है।जो वर्ष 2024 तक घर घर मीठा पानी यानी गंगाजल की सप्लाई मिलेगी।