आगरा
यूपीएससी के परिणाम में ताजनगरी के सक्षम गोयल ने सफलता प्राप्त की है। सक्षम ने ऑल इंडिया 27 वीं रैंक हासिल की है। वे आईएएस बन गए हैं। पहले ही प्रयास में सक्षम को मिली इस सफलता पर परिवार और उनके दोस्तों में हर्ष की लहर है। वहीं आगरा की ही कांची सिंघल ने 223 वीं रैंक हासिल कर अपनी जगह पक्की कर ली है।
सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी निवासी इंजीनियर अमित गोयल के पुत्र सक्षम गोयल ने आगरा में सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज से दसवीं पास की है। इसके बाद सक्षम ने दिल्ली के वसंत कुंज स्थित डीपीएस से 12 वीं की। उसके बाद सन 2020 में बीए की परीक्षा पास की। इसमें राजनीतिशास्त्र और अर्थशास्त्र जैसे विषय शामिल रहे। इसके बाद आईएएस की तैयारी में जुट गए।
पहले ही प्रयास में उनका चयन हो गया। सक्षम गोयल ने अपनी इस सफलता के लिए दादा एसके गोयल और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में कार्य कर चुके पिता अमित गोयल को श्रेय देते हैं।