आगरा
होटल में सात फेरे लेने के बाद विदा होकर अलीगढ़ पहुंची दुल्हन फरार हो गई। शादी एत्माद्दौला क्षेत्र के एक होटल में होने पर दूल्हा और उसके स्वजन ने वहां पर डेरा डाल दिया। गैंग ने पहले नकली रिश्तेदार बन कर युवती को दिखाया और उसके बाद शादी करा दी। शादी कराने के नाम पर रुपये ले लिए। और शादी होने के दूसरे दिन दुल्हन दूल्हे को चकमा देकर लघुशंका के बहाने भाग गई। दुल्हन को खोजते हुए पीड़ित दूल्हे के स्वजन कालिंदी विहार स्थित होटल पर आ धमके। वह दुल्हन और उसके साथियों की तलाश कर रहे हैं ।
अलीगढ़ के थाना टप्पल निवासी युवक का रिश्ता लेकर आगरा से तीन लोग चार दिन पहले युवक के पास पहुंचे। युवक को बताया कि एक गरीब परिवार की लड़की है । शादी का खर्च उठाने में असमर्थ है। दोनों तरफ की शादी का खर्च आपको ही उठाना है। लड़के के स्वजन राजी हो गए। आगरा में कालिंदी घाट स्थित होटल में लड़की को लेकर गैंग के लोग 24 अप्रैल को होटल में पहुंचे। दोनों की शादी करा दी। गैंग ने 24 की देर रात दुल्हन विदा करा दी। दूसरे दिन विदा होने के बाद दूल्हा शादी को रजिस्टर्ड कराने के लिए सोमवार को अलीगढ़ कोर्ट गया था। जहां पर दुल्हन ने दूल्हे को लघुशंका को वाशरूम जाने का बहाना बनाया।काफी देर तक जब दुल्हन वापस नहीं आई तो स्वजन वाशरूम की ओर गए तो वहां से उसे गायब पाकर होश उड़ गए। दूल्हा और स्वजन तलाश करते हुए कालिंदी विहार जिस होटल में आकर डेरा डाल दिया । उसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करना शुरू कर दिया।