आगरा
फतेहाबाद और शमसाबाद क्षेत्र में सोमवार रात बाइक सवार लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों स्थानों पर हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों से दो बाइक, तीन तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। उनके फरार साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।
शमसाबाद की धिमश्री पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मी बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग कर रहे थे। रात डेढ़ बजे काली पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों को पुलिस ने रोका तो बाइक सवार तेज रफ्तार में शमसाबाद की ओर भागे।पुलिस ने इनका पीछा किया और थाने में सूचना दे दी। जारोली गांव तिराहे के पास एसओ शमसाबाद राजीव कुमार ने लुटेरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन लुटेरे यहां भी नहीं रुके और एसओ के ऊपर फायर कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। बाइक सवार लुटेरों की पुलिस टीम ने घेराबंदी की। कस्बे के नयावास चौराहा के बिजली घर के पास एक लुटेरे के पैर में पुलिस की गोली लग गई। इसके बाद वह गिर पड़ा। उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। सीओ फतेहाबाद सौरभ सिंह ने बताया कि घायल लुटेरा टोनी उर्फ कुर्बान निवासी मगटई थाना जगदीशपुरा है। उसे हास्पिटल में भर्ती कराया है। फरार साथी सदर के नैनाना जाट निवासी अर्जुन और शमसाबाद के नया बास निवासी धीरज हैं।गिरफ्तार बदमाश से डौकी से चोरी की गई पल्सर बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।टोनी के खिलाफ चोरी और लूट के नौ मुकदमे दर्ज हैं। अभी उसके अपराधिक इतिहास की और जानकारी की जा रही है।