अब एयरपोर्ट पर होंगे ‘War Room’, विमान में देरी और यात्रियों की सुविधा के लिए नया एसओपी जारी

- Advertisement -

 नई दिल्ली

दिल्ली में घने कोहरे की स्थिति के बीच, एयरलाइंस को अपनी उड़ानों को डायवर्ट करने या देरी करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को भारी समस्या हो रही है जिसको देखते हुए विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को ‘निकट भविष्य में स्थिति को कम करने के लिए’ एयरलाइनों को मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है।

सिंधिया ने लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि सभी हितधारक कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं।’

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, ‘कोहरे से उत्पन्न व्यवधानों को देखते हुए और यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए कल सभी एयरलाइनों को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की गईं।’

  • सभी 6 मेट्रो हवाई अड्डों के लिए प्रतिदिन तीन बार घटना की रिपोर्टिंग मांगी है।
  • एसओपी और सीएआर की निगरानी और नियमित रूप से रिपोर्ट की जाएगी।
  • हवाईअड्डों पर ‘वॉर रूम’ स्थापित किए जाएंगे।
  • 6 मेट्रो हवाई अड्डों पर एयरलाइन ऑपरेटरों को यात्री असुविधा के संबंध में किसी भी मुद्दे का तुरंत समाधान करने के लिए कहा गया है।
  • 24 घंटे CISF की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
  • री-कार्पेटिंग के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर CAT III के रूप में RWY 10/28 का परिचालन भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here