HomeUttar PradeshAgraAgra Weather Update: मौसम में बदलाव के संकेत, बनने लगा 'विक्षोभ', आगरा...

Agra Weather Update: मौसम में बदलाव के संकेत, बनने लगा ‘विक्षोभ’, आगरा को मिल सकती है राहत

आगरा

मार्च और अप्रैल में ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी गर्मी से अब कुछ राहत मिल सकती है। यदि सब कुछ सही रहा तो पश्चिमी विक्षोभ यहां तेज हवाओं के साथ तेज बौछारें ला सकता है। कुछ समय के लिए ही सही लेकिन तापमान में हल्‍की गिरावट आ सकती है। दरअसल बीते 10 दिनों से आगरा में हीट वेव चल रही है और इस साल तापमान के मामले में पिछले कई सालों के रिकॉर्ड टूटे हैं। यूपी के टॉप फाइव गर्म शहरों में आगरा शामिल है। इस समय अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है।

Advertisements

गर्मी अकेले आगरा ही नहीं बल्कि पूरे देश में पड़ रही है। समय से पहले ही सूरज के तेवर तल्‍ख हो गए थे। मौसम विभाग ने आगरा में आगामी तीन दिन और हीट वेव चलने के आसार जताए थे लेकिन मंगलवार सुबह अनुमान कुछ बदला है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के बनने के संकेत मिलने लगे हैं। इसी का परिणाम ये रहा कि मंगलवार सुबह छह बजे तक गर्मी थी लेकिन सुबह सात बजे करीब हवा के झोंके ठंडे हो गए और आंशिक रूप से भी बादल भी बने। बादल छाने की वजह से धूप का तीखापन भी कुछ कम हुआ है। हालांकि मंगलवार को न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से तीन डिग्री अधिक 24.2 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्‍य से छह डिग्री ज्‍यादा 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

Advertisements

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 12 और 15 अप्रैल के बीच दो बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और 13 से 17 अप्रैल के बीच आंधी या तेेज गरज के साथ बौछारें आ सकती हैं। हिमालयी क्षेत्र में बन रहे विक्षोभ का असर उत्‍तरी मैदानी इलाकों तक में देखने को मिलेगा। छिटपुट बारिश, एक दो दिन के लिए तो राहत देगी ही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments