आगरा
मौसम का मिजाज गुरुवार को बदल गया। सुबह कुछ देर के लिए बादल छाए, इसके बाद तेज हवा चलने लगी है। सुबह सुबह सर्दी महसूस हुई। धूप निकलने से राहत मिली है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में तेज धूप निकलेगी। सुबह आठ बजे तक बादल छाए रहे। इसके साथ ही तेज हवा चली। साढ़े आठ बजे के बाद धूप निकल और हवा भी चलती रही। सुबह सुबह धूप में लोग खड़े रहे। नौ बजे के बाद धूप तेज होने लगी है। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर इलाके में आज बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है। इसका असर ताजनगरी में दिखेगा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी ऐसा ही मौसम रहेगा। सुबह और दोपहर का तापमान नहीं बढ़ेगा। न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
एसएन मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग के डा.नीरज यादव ने बताया कि मौसम में लगातार हो रहा बदलाव पांच साल से कम के बच्चों के लिए घातक हो सकता है। बच्चों को सर्दी से बचा कर रखे, धूप निकलने पर हवा भी चलती है ऐसे में कपड़े उतारकर धूप में बच्चों को ना लिटाएं। ठंडे पेय पदार्थ का सेवन न कराएं और घर का बना हुआ खाना दें। इस मौसम में बच्चों को सर्दी जुकाम और बुखार के साथ ही निमोनिया की समस्या हो रही है।