आगरा
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शैक्षणिक संस्थानों व स्कूलों को बंद रखने का आदेश छह फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान संस्थान विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह बंद ही रहेंगे लेकिन आनलाइन शिक्षण जारी रहेगा। आदेश जारी होने के बाद चुनावी माहौल में जहां अभिभावकों ने राहत महसूस की, वहीं लगातार स्कूल बंद रहने से प्रभावित पढ़ाई स्कूल संचालकों और प्रधानाचार्यों की परेशानी का सबब बन गई है। उनका कहना है कि लगातार स्कूल बंद रहे, तो उनकी प्री-बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल कब होंगे।
राजा बलवंत सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. यतेंद्र पाल सिंह का कहना है कि पहले 23 जनवरी तक छुट्टी के कारण 24 से प्री-बोर्ड परीक्षा व प्रैक्टिकल कराने थे। अब स्कूल छह फरवरी तक फिर बंद हैं, उसके बाद चुनाव होगा। इसलिए प्रक्रिया 10 फरवरी के बाद ही पटरी पर लौटेगी।
एसोसिएशन आफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स आफ आगरा (अप्सा) अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता का कहना है कि यही स्थिति रही, तो कब पढ़ाई होगी और कब विद्यार्थियों का मूल्यांकन होगा। कम से कम जिन विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन हो चुका है, उन्हें आफलाइन कक्षाएं लेने की अनुमति मिलनी चाहिए। खासकर जिन्हें बोर्ड एग्जाम देना है।