आगरा
बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के बीच एक सुखद पहल की गई है। शनिवार को जिले में एक विशेष वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें जिले के 51 स्कूलों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक 15 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों को कोविड-सुरक्षा की पहली डोज लगाई जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि यह अभियान मंडलायुक्त अमित गुप्ता के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरुण श्रीवास्तव के सहयोग से चलाया जाएगा। इसमें चिकित्सा विभाग स्कूलों में अपनी कोविड वैक्सीनेशन टीम भेजकर विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन पूरा कराएगा।इसमें विद्यार्थियों को पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।शिविर के बाद स्कूलों के प्रधानाचार्यों से उनके यहां के विद्यार्थियों 100 फीसद वैक्सीनेशन होने का प्रमाण-पत्र भी लिया जाएगा।