बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता की चाकू से आंख निकाल ली। वहीं आंख निकालने से गंभीर रूप से जख्मी पिता की सदर अस्पताल में मौत हो गई। घटना भोरे थानाक्षेत्र के रामपुर चकरवा गांव की है। 70 वर्षीय मृतक का नाम सोबराती मियां है और वो भोरे के रामपुर चकरवा गांव के रहने वाले थे।
इलाज के दौरान पिता की मौत
आंखें निकाल लिए जाने के बाद बुजुर्ग की हालत बेहद गंभीर हो गई। आनन फानन में पड़ोसी उन्हे लेकर गोपालगंज के भोरे रेफरल अस्पताल ले आए। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सोबराती को गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में भी उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी, इसी बीच डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर ले जाने की सलाह दी। लेकिन उससे पहले ही गोपालगंज सदर अस्पताल में बेटे की हैवानियत के शिकार पिता की मौत हो गई।
बेटे ने पहले ही कर दिया था बेघर
मृतक की पत्नी सफीकुल खातून के मुताबिक आरोपी बेटे बहारन ने काफी पहले मां-बाप को घर से निकाल दिया था। दोनों बुजुर्ग एक झोपड़ी डालकर किसी तरह से जिंदगी की गाड़ी खींच रहे थे। बेटी की शादी करने के लिए उन्हें पैसों की जरुरत थी और जमीन का मालिकाना हक अभी बुजुर्ग पिता के पास ही था।
आरोपी बेटा फरार
घटना के बाद से ही आरोपी बेटा घर छोड़कर फरार है। वहीं इस घटना के बाद रामपुर चकरवा गांव में लोग बेटे की इस करतूत से बुरी तरह बिफरे हुए हैं। भोरे थानाध्यक्ष के मुताबिक सदर अस्पताल से मृतक की पत्नी का फर्द बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना कि आरोपी बेटे बहारन को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।