नई दिल्ली
जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने बीते मंगलवार को अपने लेटेस्ट टैबलेट Redmi Pad SE को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस टैब में आपको 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 8000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा ये क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 चिप, 128GB इनबिल्ट स्टोरेज और 8GB तक रैम के साथ आता है।
मगर क्या आप जानते हैं कि ये कंपनी के 2022 में लॉन्च Redmi Pad से कितना बेहतर है। आपको बता दें कि इस डिवाइस में 10.61 इंच का डिस्प्ले और 90 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यहां हम आपको इन दोनों डिवाइस के खास फीचर्स के बारे में बताते हुए इसकी तुलना करेंगे। आइये इनके बारे में जानते हैं।
- सबसे पहले इन डिवाइस की कीमत की बात करेंगे। अगर हम Redmi Pad SE के बारे में बताए तो इसके 4GB+128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये, 6GB+128GB की कीमत 13,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
- इस डिवाइस को भारत में ग्रेफाइट ग्रे, लैवेंडर पर्पल और मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है।
- Redmi Pad को भी तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा रहा है। इसके 3GB+64GB मॉडल की कीमत 12999 रुपये, 4GB+128GB की कीमत 12999 रुपये और 6GB+128GB की कीमत 14999 रुपये तय की गई है।
- इस डिवाइस को ग्रेफाइट ग्रे, मिंट ग्रीन और मूनलाइट सिल्वर में उपलब्ध कराया गया है।