Advertisement
HomeNationalआगरा में महिला प्रोफेसर के गले से चेन लूटने वाले बदमाश मुठभेड़...

आगरा में महिला प्रोफेसर के गले से चेन लूटने वाले बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, एक को लगी गोली

आवास विकास कालोनी के कर कुंज चौराहे पर 13 दिसंबर को महिला प्रोफेसर के गले से चेन लूटने वाले बदमाशों को सिकंदरा पुलिस ने बुधवार आधी रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश उपदेश उर्फ राकी घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों से लूटी गई चेन बरामद और तमंचे व बाइक बरामद की है।

घटना 13 दिसंबर की रात 10 बजे की थी। आवास विकास कालेानी सेक्टर पांच निवासी रामनिवास शर्मा जल निगम में ठेकेदार हैं। वह अपनी पत्नी, बेटे विकास, बहू आस्था शर्मा और बेटी वंदना के साथ कर कुंज चौराहा स्थित बाजार में खरीदारी करने गए थे। बहू आस्था शर्मा छलेसर कैंपस में प्रोफेसर हैं।

रामनिवास पत्नी और बेटे के साथ पास ही दुकान पर चाय पी रहे थे। बहू आस्था और बेटी वंदना पास में ही एक दुकान पर ग्रीन टी खरीदने गई थीं। दुकान से लौटते में रास्ते में एक बदमाश ने उनके गले से चेन लूट ली। आस्था और वंदना के शोर मचाने पर स्वजन ने बदमाश को पकड़ने दौड़े।

इसी दौरान पीछे से आए साथी की बाइक पर बैठकर बदमाश भाग गया। स्वजन ने कारगिल शहीद तिराहे तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आए थे। एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि बदमाशों से लूटी गई चेन और 30 हजार रुपये बरामद किए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments