Mulank 9 Ank jyotish Rashifal 2026: अगर आपका जन्म मूलांक 9 (9, 18, 27) है, तो 2026 नयी प्रेरणा और नया आत्मविश्वास लेकर आएगा। आप खुद को तैयार महसूस करेंगे कि जिम्मेदारी लें, मजबूत फैसले करें, और अपने लंबे समय के लक्ष्यों की तरफ तेजी से बढ़ें। इस साल मौके जल्दी आएंगे और आपकी आंतरिक ताकत आपका सबसे बड़ा सहारा बनेगी। यह साल हिम्मत, उद्देश्य और स्पष्ट दिशा का है—जो आपको अपने एक और मजबूत रूप की तरफ ले जाएगा।
मूलांक 9 (जन्म तारीख: 9, 18, 27)
ग्रह: मंगल
साल का थीम: कर्म, साहस और सार्थक प्रगति
मंगल आपको तेजी, जोश और आगे बढ़ने की शक्ति देगा। 2026 में यह ऊर्जा और भी एक्टिव हो जाएगी।
आप –
- रुके हुए काम दोबारा शुरू करेंगे
- जरूरी बदलाव लाएंगे
- और ऐसे मौकों की तरफ बढ़ेंगे जिनमें नेतृत्व, हिम्मत और एक्टिवता की जरूरत होगी
आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अपनी भविष्य की दिशा को साफ-साफ देखने लगेंगे।