Advertisement
HomeNationalइस कारण Randeep Hooda के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं पत्नी,...

इस कारण Randeep Hooda के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं पत्नी, जीतेंद्र के प्लेनक्रैश किस्से से है इंस्पायर

बॉलीवुड में करवाचौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन, फराह खान सहित कई अभिनेत्रियां अनिल कपूर के जुहू बंगले पर पहुंचती हैं और वहीं पर धूमधाम से शादीशुदा एक्ट्रेसेज इस त्यौहार को मनाती हैं।

वैसे कई जगहों पर करवाचौथ मनाने की रीत नहीं है, जिनमें से एक मणिपुर भी है। हालांकि, अभिनेता रणदीप हुड्डा की पत्नी पिछले 2 साल से शादी के बाद से ही एक्टर के लिए करवाचौथ का व्रत रख रही हैं। हाल ही में लिन लैशराम ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि वह ये व्रत क्यों रखती हैं। इसके साथ ही वह जितेंद्र की उस कहानी का भी जिक्र किया, जिसने उन्हें इंस्पायर किया।

सरप्राइज देने में अच्छे नहीं हैं रणदीप हुड्डा

मुझे और रणदीप दोनों को त्योहार रीति-रिवाज से मनाना पसंद है। मेरी कुछ दोस्तों ने सिखाया कि करवाचौथ कैसे मनाना है। मेरी एक दोस्त ने ही करवाचौथ की थाली से लेकर करवा तक पूरा सेट गिफ्ट में दिया था। हम सब मिलकर मेहंदी लगवाते हैं। रणदीप कहीं भी रहें करवाचौथ पर सही समय पर घर आते हैं। सरप्राइज देने के मामले में वो अच्छे नहीं हैं, लेकिन करवाचौथ पर वह सोने की कोई न कोई चीज गिफ्ट करते हैं। पिछले दो वर्षों में उन्होंने पायल और ब्रेसलेट गिफ्ट किया है।

आमतौर पर हम तलाभुना नहीं खाते, लेकिन करवाचौथ पर घर में हलवा पूड़ी, खीर बनती है। हम साथ में ही खाना खाते हैं। इस बार भी करवाचौथ पर पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य के साथ हमारे लंबे साथ और पारिवारिक सुख- शांति का आशीर्वाद मांगूगी।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments