Advertisement
HomeNationalRahul Gandhi ने कोलंबिया में की Hero, TVS और Bajaj की तारीफ,...

Rahul Gandhi ने कोलंबिया में की Hero, TVS और Bajaj की तारीफ, बजाज पल्सर के साथ शेयर की फोटो

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वह Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल के सामने खड़े दिखाई दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस फोटो के शेयर करते हुए भारतीय वाहन निर्माता कंपनी Bajaj, Hero और TVS की सराहना की है। इसके साथ ही उन्होंने श में चल रही क्रोनीज्म (सत्ता संबंधी लाभ लेने की प्रवृत्ति) की आलोचना भी की है।

राहुल गांधी का Bajaj Pulsar के साथ फोटो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में खुद को एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पोज देते हुए शेयर किया है। इसके साथ ही लिखा है कि Bajaj, Hero और TVS कोलंबिया में इतनी सफलता हासिल करते देख गर्व महसूस हुआ। यह दिखाता है कि भारतीय कंपनियां इनोवेशन के बल पर जीत सकती हैं, न कि क्रोनीज्म के जरिए। शानदार काम।

सितंबर 2025 में Hero, TVS और Bajaj की बिक्री

  1. Hero MotoCorp ने 6,87,220 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल के मुकाबले 7.88% की बढ़ोतरी की है। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 4.8% और स्कूटरों की बिक्री 54.36% बढ़ी। घरेलू बाजार में Hero की बिक्री 5.01% बढ़ी, जबकि निर्यात में 94.84% की वृद्धि हुई।
  2. TVS Motor ने 5,41,064 यूनिट की बिक्री की है, जो 12.14% की सालाना वृद्धि है। इसके अंतर्गत मोटरसाइकिलों की बिक्री 8.88% और स्कूटरों की बिक्री 17.23% बढ़ी। ई-स्कूटरों में 8.18% और तीन पहिया वाहनों में 60.15% की बढ़त देखी गई। हालांकि, स्कूटरों और निर्यात में मामूली गिरावट आई।
  3. Bajaj Auto ने 9% की वृद्धि के साथ कुल 5,10,504 यूनिट की बिक्री की है। इसके दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दोनों में वृद्धि रही। घरेलू बाजार में 5% और निर्यात में 12% की वृद्धि देखने को मिली।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments