HomeUttar PradeshAgra'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी को भी हुआ कोरोना वायरस, बेटियों...

‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रोड्यूसर करीम मोरानी को भी हुआ कोरोना वायरस, बेटियों की रिपोर्ट भी थी पॉजिटिव

शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘रावन’ के प्रोड्यूसर करीम मोरानी का करोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव आया है। इससे पहले उनकी दोनों बेटियों शजा मोरानी और जोया मोरानी का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव आ चुका है। करीम को हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

करीम के परिवार में सबसे पहले शज़ा का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था जिसके बाद उनके परिवार में हडकंप मच गया। जांच में पता चला कि शज़ा ने कुछ वक्त पहले विदेश यात्रा की थी। शज़ा के कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बाकी घरवालों का भी चेकअप किया गया जिसमें करीम की दूसरी बेटी जोया का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया। हालांकि जोया ने कोई विदेश यात्रा नहीं की। जांच में उनकी यात्रा राजस्थान के जयपुर शहर की आई। अब इसके बाद करीम का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। वैसे इस केस में जोया और शाज़ा की रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है। चौंकाने वाली बात यह है कि शज़ा में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिख रहा है, जबकि उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव है। वहीं, लक्षण होने के बावजूद ज़ोया का पहला कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव आया है। इसीलिए परिवार को शक़ था, कहीं दोनों बहनों की टेस्ट रिपोर्ट बदल तो नहीं गयी हैं। फिलहाल ज़ोया मुंबई के कोकिलाबेन अम्बानी अस्पताल में भर्ती हैं और शज़ा नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं।वैसे आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री से ये पांचवां कोरोना वायरस पॉजिटिव केस है। इससे पहले कनिका कपूर, और पूरब कोहली भी कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। कनिका को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में एडमिट करवाया गया था जहां उनका करीब 20 इलाज चला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments