कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने हाल ही जारी 1279 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की तिथियों को बढ़ा दिया है। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब 30 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जा सकता है।
आयोग ने 1 अप्रैल 2020 को नोटिस जारी करते हुए मार्च में जारी रिक्रूटमेंट नोटिकेशन (सं. E(3)800/19-20/PSC/RPC और E(3)801/19-20/PSC/HK) के लिए आवेदन की तिथि को 30 अप्रैल तक और अप्लीकेशन फीस का ऑनलाइन पेमेंट 2 मई 2020 तक कर दिया है।