नई दिल्ली,
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी में सभी टीमों ने कमर कस ली है। आगामी वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों का वनडे सीरीज खेला जाएगा। इसके अलावा, तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेला जाएगा।
बता दें कि कंगारू टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। इस सीरीज में सबसे पहले 3 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। यह तीनों मुकाबले 30 अगस्त से लेकर 3 सितंबर के बीच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 7-17 सितंबर के बीच वनडे मैच खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले साउथ अफ्रीका के हाईवेल्ड में खेले जाएंगे।
बता दें कि फिलहाल साउथ अफ्रीका का अभी तक वर्ल्ड कप खेलना तय नहीं हुआ है। बांग्लादेश बनाम आरलैंड का मुकाबला प्रोटियाज के लिए भी काफी अहम है। दरअसल, अगर तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को आयरलैंड क्लीन स्वीप नहीं कर पाती तो साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर सकती है।