आगरा
दुष्कर्म के आरोपी को 15 दिन बाद भी जेल नहीं भेज सकी आगरा पुलिस। 20 मई को नौकरी दिलाने के बहाने पीड़िता को आरोपी ने बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया था घटना को अंजाम। दुष्कर्म के बाद आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में थाना मलपुरा क्षेत्र में फेक कर भागा था । होश में आने पर पीता नहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी थी पुलिस ने पीड़िता को हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। पीड़िता का थाना मलपुरा पर मुकदमा दर्ज होने पीड़िता के न्यायालय में बयान होने और मेडिकल होने के बावजूद भी पुलिस आरोपी को नहीं भेज रही जेल। आरोपी घटना के समय से ही थाने की हवालात में मौजूद ,,पीड़िता । आखिर में दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोपी को थाना मलपुरा पुलिस क्यों दे रही संरक्षण । दुष्कर्म के आरोपी को 15 दिन बाद भी जेल नहीं भेजना थाना मलपुरा पुलिस की कार्यशैली पर लगा रहा प्रश्नचिन्ह । थाना मलपुरा पुलिस की कार्यशैली पर क्या एसएससी देंगे कोई अंजाम
आसिफ़ अली की रिपोर्ट