आगरा
केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कमी किए जाने से कुछ राहत तो मिली है लेकिन अब भी 23 मार्च की तुलना में पेट्रोल और डीजल के दाम ज्यादा ही हैं। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर करीब आठ रुपये प्रति लीटर और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर केंद्रीय उत्पाद शुल्क की कमी कर दी है। अब कार या बाइक में पेट्रोल भरवाते समय मीटर देखकर कुछ तो राहत महसूस हो रही है लेकिन इससे पहले 10 रुपये लीटर की बढ़ोत्तरी का हवाला देकर जो माल भाड़ा बढ़ाया गया था, वह नहीं घटा है, एेसे में महंगाई बाजार में उतनी ही है। कुछ लोग सीएनजी के दाम बढ़ना भी इसके पीछे तर्क दे रहे हैं। बहरहाल, पेट्रोल की कीमत में ₹9.50 और डीजल सात रुपये की कमी आई है। मंगलवार को सुबह आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।