आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद प्री पीएचडी कोर्स वर्क के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अधिष्ठाता शोध प्रोफेसर विनीता सिंह ने बताया कि प्री पीएचडी कोर्स वर्क के लिए चयनित सभी अभ्यर्थियों को 20 से 31 मई 2022 के बीच कोर्स वर्क का शुल्क जमा करना है।
उन्होंने बताया कि सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 25 हजार रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 12500 शुल्क रखा गया है। सभी अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर यह शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। ऑनलाइन शुल्क जमा करने के बाद उसकी रसीद अधिष्ठाता शोध के ईमेल आईडी dbraudeanresearchvs@gmail.com पर अनिवार्य रूप से दिनांक 5 जून 2022 तक भेजनी होगी।